
सिलीगुड़ी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हाथी के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना थानझोरा चाय बागान की तीन नंबर लाइन में घटी है। मृतका की पहचान शांति मुंडा (65) के रूप में हुई है। वह उसी इलाके की निवासी है। इस घटना से इलाके में मातम छा गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि शांति मुंडा बुधवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर गई थी। उसी दौरान अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग महिला का शव पड़ा देख स्थानीय निवासियों ने वन विभाग और पुलिस थाने को इसकी सूचना दी। शिकायत मिलने के बाद टूकरियाझार रेंज और खोरीबाड़ी थाने के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर थाने ले गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
