सिलीगुड़ी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस बुधवार दोपहर खोरीबाड़ी स्थित भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण करने पहुंचे। इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उत्तर बंगाल के दौरे काे लेकर वहां पहले से माैजूद हैं।
नेपाल संकट का असर भारत पर ना पड़े, इसे लेकर पश्चिम बंगाल से सटी भारत-नेपाल सीमा काे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा काे लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चाैकसी भी बढ़ा दी गई है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की मदद के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस काे भी तैनात है। हालांकि, नेपाल के कुछ इलाकों में स्थिति नियंत्रण में होने की सूचना है, बावजूद इसके अभी भी कुछ इलाकाें में तनाव व्याप्त है।
गौरतलब है कि, नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के मुद्दे काे लेकर वहां के युवा भारी संख्या में सड़क पर उतर आए और उन्होंने सरकार के खिलाफ विद्राेह का बिगुल फूंक दिया था। इससे पूरे नेपाल में स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी थी। इस दौरान, नाराज युवाओं ने संसद भवन सहित सांसदों के निजी और सरकारी बंगलों को आग के हवाले कर दिया था। वहां प्रधानमंत्री समेत कई मंत्री और वरिष्ठ नेता भीड़ के हत्थे चढ़ गए।
—————–
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
