CRIME

धर्मशाला में पंजाब का युवक 23 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी।

धर्मशाला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार बीती देर रात्रि धर्मशाला में पंजाब के एक युवक से 23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस थाना धर्मशाला की टीम को यह कामयाबी बीती रात गश्त के दौरान सकोह के कैन्ची मोड़ के समीप मिली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 वर्षीय सोनू पुत्र पप्पू सिंह निवासी गांव बस्ती राईयां वाली डाकघर व तहसील गुरूहर सहाई जिला फिरोजपुर पंजाब के कब्जे से कुल 23 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इसके विरुद्ध पुलिस थाना धर्मशाला में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला फिरोजपुर का रहने वाला उपरोक्त आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय था और निरंतर पुलिस की निगरानी में था। बीती रात्रि को जब यह आरोपी बाहरी राज्य से चिट्टा/हेरोइन की खेप लेकर आ रहा था, उस समय पुलिस थाना धर्मशाला की विशेष टीम ने सकोह कैंची मोड़ के समीप त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए उसे चिट्टे के साथ काबू किया। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top