Uttar Pradesh

वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की स्मृति में तुलसीघाट पर तर्पण

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की स्मृति में पौधरोपण करते समाजिक कार्यकर्ता

वाराणसी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन की स्मृति में बुधवार को काशी के तुलसीघाट पर तर्पण, प्रार्थना तथा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पितृपक्ष के तीसरे दिन आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा के संयोजन में सर्वप्रथम हीराबेन के नाम पर तर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तर्पण के पश्चात घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं को पौधे वितरित किए गए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

जागृति फाउंडेशन के रामयश मिश्र और संयोजक प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे देशवासियों के लिए श्रद्धा का विषय हैं। उन्होंने ऐसे सुपुत्र को जन्म दिया, जिसने भारत को वैश्विक मंच पर गौरव दिलाया और देश के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। रामयश मिश्र ने जानकारी दी कि संस्था पितृपक्ष के पूरे समय तुलसीघाट पर तर्पण करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बीच पौधा वितरण करेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना भी है। इस अभियान में प्रभुदत्त त्रिपाठी, हेमंत त्रिपाठी ‘हाड़ी गुरु’, स्वर्ण प्रताप चतुर्वेदी सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सक्रिय सहयोग रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top