सोनीपत, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत में साइबर ठगों ने एक महिला से लाखों की ठगी कर ली।
ठगों ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और
महिला से खाते से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर ली। जानकारी साझा करने के बाद
ठगों ने उसके खाते से 4.17 लाख रुपए फर्जी खाते में ट्रांसफर कर लिए।
पुलिस के अनुसार, शहर की सुंदर सांवरी कॉलोनी निवासी रानी
को 30 अगस्त को मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते
हुए क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने की बात की। झांसे में आकर रानी ने अपने क्रेडिट कार्ड
और बैंक खाते की पूरी जानकारी साझा कर दी। जानकारी मिलते ही ठगों ने फर्जी दस्तावेजों
के आधार पर नया खाता खुलवाया और उसमें रानी के खाते से रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
जब खाते से रुपए निकलने का पता चला तो रानी ने तुरंत साइबर
थाना पुलिस में शिकायत दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है। पुलिस बैंक अधिकारियों से संपर्क कर ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
बुधवार को साइबर थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे
किसी भी अनजान कॉल या संदेश पर अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करें। पुलिस
ने कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है और संदिग्ध गतिविधि
की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
