शिमला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की वरिष्ठ साहित्यकार मृदुला श्रीवास्तव को उनके कहानी-संग्रह ‘जलपाश’ तथा अन्य महत्वपूर्ण साहित्यिक योगदानों के लिए ‘साहित्य शिरोमणि सम्मान’ हेतु नामित किए जाने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हिमाचल की समृद्ध साहित्यिक परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मंच, विशेष रूप से भूटान की राजधानी थिम्फू में जो सम्मान मिला है, वह प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि मृदुला श्रीवास्तव की सृजनात्मक साधना सभी साहित्य प्रेमियों एवं नवोदित लेखकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
