
कोलकाता, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
पश्चिम बंगाल में सितंबर के दूसरे पखवाड़े में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले सप्ताह राज्य के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो सकता है। इस समय मानसूनी अक्षरेखा दक्षिण ओडिशा के पास स्थित है, जो जल्द ही उत्तर की ओर खिसककर दक्षिण बंगाल पर आ सकती है। इसके प्रभाव से राज्य में बिखरी हुई बारिश देखने को मिलेगी। दुर्गा पूजा से पहले लगातार बारिश आयोजकों और कुम्हारों के लिए भी परेशानी बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार दोपहर तक दक्षिण बंगाल में तेज गर्मी और उमस बनी रहेगी। दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बिखरी हुई बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्व व पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, बाँकुड़ा और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान की आशंका है। गुरुवार और शुक्रवार को पूरे दक्षिण बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जिससे उमस और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। हालांकि शनिवार से तापमान फिर बढ़ेगा और उमसजनित गर्मी लौट सकती है।
उत्तर बंगाल में बुधवार रात तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अलीपुरद्वार में अति भारी बारिश जबकि दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। गुरुवार से बारिश की तीव्रता कुछ कम होगी, लेकिन रविवार तक इन पांचों पहाड़ी जिलों में छिटपुट बारिश होती रहेगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
