West Bengal

मतुआ महासंघ ने तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई

महुआ

कोलकाता, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मतुआ समुदाय की एक प्रमुख संस्था, अखिल भारतीय मतुआ महासंघ की लीगल सेल ने तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ नदिया जिले के हरीनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि मोइत्रा ने हाल ही में जिले के कृष्णानगर में एक सार्वजनिक सभा के दौरान समुदाय के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

मंगलवार देर शाम एफआईआर दाखिल करने वाली लीगल सेल का नेतृत्व तृणमूल की राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर कर रही हैं। महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह महासंघ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर मांग की थी कि महुआ मोइत्रा अपने एंटी-मतुआ बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। इससे पहले महासंघ ने बयान जारी कर उनकी टिप्पणी की निंदा भी की थी। मगर मोइत्रा ने न तो बयान वापस लिया और न ही माफी मांगी, जिसके बाद अब कानूनी कार्रवाई की गई है।

कृष्णानगर की सांसद मोइत्रा ने सभा में कहा था कि यह कैसी राजनीति है कि साल भर आप तृणमूल कांग्रेस के साथ रहते हैं और चुनाव आते ही परंपरागत हिंदू की तरह व्यवहार करते हैं? जब काम चाहिए, विकास योजनाएं चाहिए, सड़क चाहिए, तब आप ममता बनर्जी को याद करते हैं। भत्ता लेने के लिए लकड़ी की चूड़ियां पहनकर आते हैं। फिर चुनाव के वक्त क्या हो जाता है? मुझे पता है कि मेरे भाषण का वीडियो वायरल होगा, लेकिन मुझे कोई परवाह नहीं।

मतुआ समुदाय मूल रूप से शरणार्थी पृष्ठभूमि से आने वाला पिछड़ा वर्गीय हिंदू समाज है, जो बांग्लादेश से आकर नादिया और उत्तर 24 परगना जिलों में बसा। वर्ष 2019 से यह समुदाय भाजपा का एक सशक्त वोट बैंक माना जा रहा है। 2024 लोकसभा चुनावों में भी जब तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में भारी जीत दर्ज की थी, तब भी मतुआ बहुल बनगांव और रानाघाट सीटों पर भाजपा उम्मीदवार विजयी रहे थे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top