Madhya Pradesh

जबलपुरः कलानिकेतन कॉलेज कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मप्र स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता भिड़े

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मप्र स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष

जबलपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मंगलवार की दोपहर पॉलिटेक्निक कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मप्र स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कॉलेज परिसर में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खूनी झड़प हुई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर बेसबॉल,लाठी-डंडों और रॉड से हमला किया। अचानक मचे इस बवाल से कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज में पहले से मौजूद एमपीएसयू कार्यकर्ताओं और वहां पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। बताया जा रहा है कि कुछ छात्र बेसबॉल स्टिक लेकर पहुंचे थे। झगड़े में ABVP से पृथ्वीराज सोनकर,राहुल ठाकुर और जाहिद खान,जबकि एमपीएसयू से यश और अदभुत दुबे घायल हुए हैं। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। झगड़े में करीब 5 छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची ओमती पुलिस ने छात्रों को कॉलेज परिसर से बाहर किया और जांच शुरू की।

मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे का आरोप है कि हमारे संगठन के छात्रों पर दबाव बनाकर अपने संगठन में शामिल कर रहे थे। जिसका हमने विरोध किया तो 50 से 60 लड़के आए और बेसबॉल से हमला कर दिया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री माखन शर्मा का आरोप है कि तथाकथित विद्यार्थी संगठन कॉलेज में पढ़ाई करने आने वाले छात्रों को गांजा सप्लाई करते थे। यह जानकारी एक सप्ताह से लगातार मिल रही थी। आज जब परिषद के छात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे और MPSU के छात्रों से बात की तो विवाद बढ़ गया। झगड़े के बाद दोनों संगठनों की ओर से ओमती पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top