Uttar Pradesh

नवरात्र मेला: ड्रेस कोड व आईकार्ड धारक पंडा ही करा सकेंगे दर्शन, चरण स्पर्श पर रहेगा प्रतिबंध

अधिकारियों और पंडा समाज के पदाधिकारियों संग बैठक जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ।

मीरजापुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । विन्ध्याचल धाम में 21/22 सितम्बर की मध्यरात्रि से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर मंगलवार शाम जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने अधिकारियों और पंडा समाज के पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

निर्धारित किया गया कि मन्दिर में केवल वही पंडा प्रवेश कर सकेंगे जो निर्धारित ड्रेस कोड में होंगे और जिन्हें विन्ध्य पंडा समाज व विन्ध्य विकास परिषद के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आईकार्ड मिला होगा। सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चरण स्पर्श पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गर्भगृह में एक-एक पंडा दोनों गेट पर और एक-एक पंडा अंदर रहकर जजमानों को दर्शन कराएंगे, ताकि सभी को आसानी से झांकी दर्शन हो सके।

डीएम ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि सभी पार्किंग स्थलों पर लाइसेंस जारी कर वाहन दर सूची बोर्ड पर प्रदर्शित करें। साथ ही, जल निगम व लोक निर्माण विभाग को 14 सितम्बर तक सड़कों की मरम्मत व समतलीकरण कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। मेला क्षेत्र, घाटों और त्रिकोण मार्ग पर पर्याप्त एलईडी लाइटें लगाने के निर्देश दिए गए।

सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर स्नान स्थलों पर बैरिकेडिंग व साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस संयुक्त कार्रवाई करेंगे। रेलवे को स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, रैन बसेरा, शौचालय व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। बैठक में सीडीओ विशाल कुमार, एडीएम अजय कुमार सिंह, एएसपी नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, सीओ सदर विवेक जावला सहित कई अधिकारी और पंडा समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top