
मथुरा, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । यमुना में बढ़ते जलस्तर ने वृंदावन को तीन ओर से चपेट में ले लिया है। करीब दो दर्जन कालोनियों के लोगों के साथ तटीय क्षेत्रों के घरों में पानी पहुंच गया है। ऐसे में बाढ़ की विभीषिका का अवलोकन करने निकले संत प्रेमानंद बाबा मंगलवार व्यथित नजर आए। उन्होंने तत्काल अनुयायियों को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के निर्देश दिए।
संत प्रेमानंद अपने अनुयायियों के साथ स्टीमर में बैठकर बाढ़ की विभीषिका का निरीक्षण करने निकल पड़े। यमुना किनारे बारहघाट से स्टीमर में सवार हुए संत प्रेमानंद ने कॉलोनियों में पहुंचकर हालात देखे और घरों की छत पर रह रहे लोगों को देख भावुक नजर आए। बारह घाट से बाढ़ प्रभावित इलाकों में करीब एक घंटे संत प्रेमानंद ने अनुयायियों संग भ्रमण किया और बाराह घाट से सौभरि वन होते हुए स्टीमर से एक घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान संत प्रेमानंद पूरी तरह शांत भाव में नजर आए। संत प्रेमानंद के निरीक्षण के बाद उनके अनुयायियों ने मंगलवार स्टीमर की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों में घरों की छत पर रह रहे लोगों को भोजन के पैकेट और पानी पहुंचाया।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
