Madhya Pradesh

जबलपुरः मंत्री राकेश सिंह ने शताब्‍दी यात्रा की व्‍यवस्‍थाओं को लेकर दिये आवश्‍यक निर्देश

जबलपुरः मंत्री राकेश सिंह ने शताब्‍दी यात्रा की व्‍यवस्‍थाओं को लेकर दिये आवश्‍यक निर्देश

जबलपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मंगलवार को जबलपुर के सर्किट हाउस में नौवे गुरू तेगबहादुर साहिबजी के 350वें शहादत दिवस पर शताब्‍दी यात्रा के संबंध में सिक्‍ख समुदाय व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में सिख समुदाय ने बताया कि भोपाल से निकलने वाली यह यात्रा 15 सितम्‍बर की शाम 7 बजे भेड़ाघाट रिंगरोड पर पहुंचेगी, जहां शताब्‍दी यात्रा का भव्‍य स्‍वागत किया जायेगा और यात्रा गुरूद्वारा प्रेमनगर पहुंचेगी, जहां कीर्तन व गुरू का लंगर होगा। 16 सितम्‍बर की सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कीर्तन दीवान एवं लंगर गुरूद्वारा मदन महल में किया जायेगा। वहां से यात्रा दश्‍मेश द्वार से छोटी लाईन, शास्‍त्री ब्रिज, बस स्‍टेंड होते हुए मढ़ाताल गुरूद्वारा में समापन होगा। मढ़ाताल गुरूद्वारा में दोपहर 2 बजे गुरू का लंगर वितरित किया जायेगा और यात्रा मढ़ाताल से तीन पत्‍ती चौक, शास्‍त्री ब्रिज, गोरखपुर मार्केट, सदर, पेंटीनाका, बिलहरी गुरूद्वारा के सामने से होते हुए मंडला जायेगी।

मंत्री राकेश सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शताब्‍दी यात्रा के दौरान साफ-सफाई, सुरक्षा व अन्‍य आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जाये। जहां जैसी आवश्‍यकता होगी वैसा करने का भरपूर प्रयास किया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top