
—पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने फोर्स को किया ब्रीफ
वाराणसी, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर शहर में सुरक्षा सम्बंधी तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा को लेकर वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने बाबतपुर एयरपोर्ट से रिजर्व पुलिस में बने हेलीपैड तक एरियल सर्वे के बाद ट्रायल लैंडिंग (टच एंड गो) का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान एयरपोर्ट और पुलिस लाइन में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध रहा। इसके पहले वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी, फिर वहां से पुलिस लाइन में बने अस्थाई हेलीपैड पर ट्रायल लैंडिंग की। इसके बाद पुलिस लाइन से एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। शाम को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने फोर्स ब्रीफिंग की। 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शहर में हाई अलर्ट के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई।
पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने पुलिस लाइन में ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मॉरीशस के वाराणसी आगमन/भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया कि सुरक्षा, प्रोटोकॉल एवं यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न हो । सभी अधिकारी एवं पुलिस बल पूर्ण सतर्कता, अनुशासन तथा संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी करेंगे। ड्यूटी के दौरान समयबद्ध उपस्थिति, संचार माध्यमों का सुचारु प्रयोग एवं परस्पर समन्वय बनाए रखने पर बल दिया गया । ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिसकर्मी मौसम की अनिश्चितताओं को दृष्टिगत रखते हुए अपने पास रैनकोट, छाता आदि आवश्यक सामग्री अनिवार्य रूप से रखेंगे। सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल व्यवस्था के साथ वीवीआईपी रूट एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की बहुस्तरीय व्यवस्था का निर्देश दिया गया। प्रत्येक चेक प्वाइंट, बैरियर एवं प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस बल को अपनी भूमिका के प्रति सजग रहने एवं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर प्रोटोकॉल व्यवस्था का अक्षरशः पालन करने पर बल दिया गया ।
यातायात एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर अफसरों ने दिशा निर्देश दिया। श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए विशेष रूप से यातायात प्रबंधन पर चर्चा की गई। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा एम्बुलेंस आदि के लिए विशेष व्यवस्था बनाने को कहा गया। यातायात डाइवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीडिया की दृष्टि रहेगी, अतः प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को अपने दायित्वों का निर्वहन सर्वोच्च निष्ठा, सतर्कता एवं तत्परता के साथ करना होगा। पुलिस बल आपसी समन्वय, शालीन व्यवहार एवं व्यावसायिक दक्षता के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम को शांति, सौहार्द एवं गरिमा के साथ सम्पन्न करायें। ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरि मीना भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
