West Bengal

साहित्यिक संस्था रचनाकार का दो दिवसीय वार्षिक आयोजन संपन्न

साहित्यिक संस्था रचनाकार के वार्षिक आयोजन में उपस्थित  अतिथिगण

कोलकाता 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था रचनाकार का 5वां वार्षिक कार्यक्रम साल्टलेक एवं भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन संस्थान की कार्यकारिणी और बाहर से आए अतिथियों की उपस्थिति में भव्य कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन साल्टलेक में हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात कवि लक्ष्मीशंकर बाजपेयी ने की।

दूसरे सत्र में पुरस्कृत एवं सम्मानित कलाकारों द्वारा मनभावन प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवियत्री अनुराधा पांडेय एवं अर्पिता स्नेह ने किया। वहीं दूसरे दिन, सात सितम्बर को, मुख्य समारोह में साहित्य, संगीत, नृत्य, नाटक और ललित कलाओं से जुड़े बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ कलाकारों को रचनाकार सम्मान से विभूषित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री शोभन देव चटर्जी, सांसद रचना बनर्जी तथा अन्य विशिष्ट अतिथि में प्रियदर्शिनी हाकिम, मनीशा बोस एवं विश्वम्भर नेवर के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस दौरान नन्हे रत्न सम्मान (छह से नौ वर्ष): करिश धनानिया (संस्कृत श्लोक), हितांशी गर्ग (ओडिसी), अमाया भट्टाचार्य (रवीन्द्र संगीत)। बाल सम्मान (10–13 वर्ष): लावण्या लिहाला व खानक मित्तल (ओडिसी), आरोही अग्रवाल (संस्कृत श्लोक)। किशोर सम्मान (14–17 वर्ष): ऋतुराह सेनगुप्ता (सुगम संगीत), मान्या पारिख व प्रिशा वासा (ओडिसी), आर्यमन गोयनका (हिन्दी कविता), आयुषी ठाकुर (मैथिली लोकगायन), आयुष ठाकुर (तबला)। युवाश्री सम्मान (18–24 वर्ष): श्रीमोई आचार्य (शास्त्रीय गायन), अनुसूया दत्ता (ओडिसी)।

गौरवश्री सम्मान रोहित बासफोर (हिन्दी रंगमंच), विनायक घोषाल (कथक), मारुति मोहता (राजस्थानी लोकगायन), डॉ. हृषिकेश राय (साहित्य आलोचना), शिखर चन्द जैन (गद्य), राज मिठौलिया (पत्रकारिता), अविनय काशीनाथ (शास्त्रीय गायन) व प्रज्ञा श्री सम्मान: श्री लक्ष्मीशंकर बाजपेयी (काव्य) को प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सभी पुरस्कृत एवं सम्मानित लोगों के संग दिव्यांग बच्चों एवं विशेष तबके के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन रचना सरन एवं विश्वजीत शर्मा ‘सागर’ ने किया।

———————-

(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप

Most Popular

To Top