Uttar Pradesh

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में झांसी को 130 शहरों में मिला द्वितीय स्थान

पुरस्कार ग्रहण करते महापौर व नगर आयुक्त

दिल्ली में आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में 25 लाख की चेक देकर किया सम्मानित

झांसी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में झांसी को देश के 130 शहरों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह पुरस्कार आज दिल्ली में झांसी महापौर व नगर आयुक्त को प्रदान किया गया।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार गुणवत्ता एवं सुधार हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रदूषण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत शामिल 130 शहरों को रैंक दिये जाने के लिए प्रतिवर्ष स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाती है ताकि ‘‘सभी के लिए स्वच्छ वायु‘‘ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शहरों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया जा सके और नागरिकों के बीच वायु प्रदूषण के बार में जागरूकता बढ़ाई जा सके। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश के 130 शहरों में दिशा निर्देशों के अनुसार स्वच्छ वायु सर्वेक्षण किया गया है।

भारत सरकार, पर्यावरण,वन अैर जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पत्र 04 सितम्बर 2025 के अनुसार अवगत कराया गया कि झाॅसी शहर को दिनाक 09 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली के इन्दिरा पर्यावरण भवन में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह के दौरान मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार भूपेन्द यादव द्वारा सम्मानित किया जायेगा जिसमें बिहारी लाल आर्य, महापौर , झाॅसी नगर निगम,झाॅसी एवं नगर आयुक्त को आमंत्रित किया गया था।

आज नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा झाँसी शहर को द्वितीय स्थान {“National Clean Air City”(Category 2- Population 3-10 Lakh)} पर आने पर महापौर बिहारी लाल आर्य,एवं नगर आयुक्त सत्य प्रकाश को प्रमाण-पत्र एवं 25 लाख रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top