
मुंबई 9 सितंबर ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में डोंबिवली पूर्व ( ठाकुर्ली) में राह चलतीं महिलाओं से सोने की चेन छीनकर ले जाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गिरोह के चेन स्नेचिंग का पर्दाफाश किया है।इनके पास से पुलिस ने तीन लाख 80हजार 420रुपए के सोने के गहने बरामद किए हैं।ठाणे पुलिस आयुक्त के पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया कि विगत 3 सितंबर को ठाणे जिले में ठाकुर्ली डोंबिवली पूर्व में एक वयोबुद्ध महिला से राह चलते मोटर सायकल से आकर दो युवकों ने सोने की चेन छीनकर भागने के घटना के बाद डोंबिवली क्षेत्र में सहायक पुलिस आयुक्त सुहास हेमाडे के मार्ग दर्शन में पुलिस की दो टीम आरोपियों की तलाश के लिए बनाई गई थी।इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश जवाद बाड की टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक मुकड़े तथा पुलिस उप निरीक्षक चव्हाण ने सुनील नगर डोंबिवली पूर्व में संदिग्ध युवकों में 21 वर्षीय अभय सुनील गुप्ता लखीमपुर यूपी,अभिषेक ओमप्रकाश जौहरी 32वर्ष ,फतेहपुर यूपी,तथा 27वर्षीय लखीमपुर यूपी के अर्पित उर्फ प्रशांत अवधेश शुक्ल को गिरफ्तार कर चार जीवित कारतूस देशी पिस्तौल तथा मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार कर तीन लाख 80हजार 420रू के आभूषण बरामद किए हैं।इन सभी पर ठाणे जिले और पुणे जिले में भी चेन स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
