Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू में डिसेबिलिटी स्टडीज़ विषय पर छात्रों को दी गई जानकारी

बौद्धिक विमर्श में संलग्न समावेशिता, सुगम्यता, शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्रों में डिसेबिलिटी के अंतर्संबंधों को जानना ज़रूरी

कानपुर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में डिसेबिलिटी स्टडीज़ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्रोफेसर सोमेश्वर सती उपस्थित रही। यह जानकारी मंगलवार को कार्यक्रम संचालक डॉ. सोनाली मौर्य ने दी।

कार्यक्रम संचालक डॉ. सोनाली मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी के स्वागत भाषण से हुआ। इसके पश्चात डॉ. पूजा अग्रवाल ने मुख्य वक्ता प्रोफेसर सोमेश्वर सती का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. सोनाली मौर्य द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ता प्रो. सोमेश्वर सती जो कि किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग में प्रोफेसर हैं एवं सेंटर फॉर डिसएबिलिटी रिसर्च एंड ट्रेनिंग (केएमसी) के समन्वयक हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को एक गंभीर बौद्धिक विमर्श में संलग्न किया तथा उन्हें समावेशिता, सुगम्यता और शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में डिसेबिलिटी के अंतर्संबंधों पर चिंतन-मनन के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं संकाय सदस्यों डॉ. सुमना बिस्वास, डॉ. ऋचा वर्मा, डॉ. ऋचा शुक्ला, डॉ. शालिनी शुक्ला तथा डॉ. प्रभात गौरव मिश्रा आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

सत्र का समापन डॉ. सोनाली मौर्य द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top