Uttar Pradesh

दिव्यांगजन में अनेक प्रतिभाएं, निखारने को योजक की जरूरत : मुख्यमंत्री योगी

मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम योगी*

गोरखपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगजन में अनेक प्रतिभाएं छिपी होती हैं। बस जरूरत होती है एक योजक की जो उनकी प्रतिभा को निखार सके। किसी कारणवश दिव्यांगता को प्राप्त दिव्यांगजन में ईश्वर द्वारा अनेक गुण प्रदान किये जाते हैं। यदि इन दिव्यांगजन को समाज का संबल प्राप्त हो जाए तो वह समाज के लिए उपयोगी हो जाते हैं।

मुख्यमंत्री योगी मंगलवार शाम मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। सिविल लाइंस स्थित गोकुल अतिथि भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर द्वारा दिव्यांगजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कृत्रिम उपकरण वितरण का कार्य अत्यंत सराहनीय है। यह कार्य ईश्वर के प्रति सर्वश्रेष्ठ सेवा है तथा पितृपक्ष में अपने पूर्वजों को दी गयी सबसे बड़ी श्रद्धाजंलि है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया गया कार्य दिव्यांगजन के लिए एक योजक के रूप में सामने आया है। यह कार्य मंच का उनके पूर्वजों के प्रति श्रद्धा का भाव भी है। आज यहां दिव्यांगजनों को कैलिपर्स, व्हीलचेयर ट्राई साइकिल आदि उपकरणों का वितरण किया गया है। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के मयंक अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी, सदस्य आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top