HEADLINES

उत्तराखंड से सटी नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

पुलिस अलर्ट मोड़ में
पुलिस अलर्ट मोड में
पुलिस अलर्ट मोड में
पुलिस अलर्ट मोड में
पुलिस अलर्ट मोड़ में

चंपावत, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । पड़ोसी देश नेपाल में मौजूदा हालात के मद्देनज़र उत्तराखंड से सटी नेपाल सीमा पर पुलिस की ओर से चौकसी बढ़ाई गई है। सीमा क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से सघन चेकिंग, गश्त और कॉम्बिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस और एसएसबी ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निगरानी और अधिक कड़ी कर दी है।

शारदा (काली) नदी के किनारे और अन्य संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नेपाल यात्रा को लेकर भारत सरकार की ओर से समय-समय पर जारी परामर्श का पालन करें। साथ ही सतर्क और सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top