रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव और निदेशक प्राथमिक शिक्षा से मिलकर रांची के डीएसई के कार्यशैली की जानकारी दी।
इस सबंध में संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि रांची जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के तीन हजार शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई माह से रोककर डीएसई बादल राज नियम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टिप्पण और प्रारूपण परीक्षा से संबंधित प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से शपथ पत्र जमा करने के पत्र की जानकारी देते हुए बताया गया कि शेष 23 जिलों के शिक्षकों को यह लाभ मिल रहा है।
वहीं मामले पर विभाग के सचिव और निदेशक ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब शिक्षकों को हिंदी टिप्पण प्रारूपण परीक्षा देना ही नहीं तो शपथ पत्र देने की बात क्यों हो रही है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए संघ को भरोसा दिलाया कि जल्द समस्या का समाधान के लिए निदेशक प्राथमिक शिक्षा को निर्देश दिया।
वहीं इससे संबंधित ज्ञापन क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल और उपायुक्त को भी दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की इस समस्या को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में अनूप केशरी, संतोष कुमार, सलीम सहाय सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
