
बरेली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बरेली जनपद के थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने की साजिश रचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू, छह मोबाइल फोन, एस-क्रॉस कार और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जबकि गिरोह के दो आरोपी अब भी फरार हैं।
घटना 21 अगस्त की सुबह की है, जब सरकारी शिक्षक दंपत्ति के इकलौते बेटे पीयूष को स्कूल जाते समय कार और बाइक सवार बदमाशों ने दबोचने का प्रयास किया। हालांकि शोर सुनकर राहगीर दौड़े तो बदमाश उसे छोड़कर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।
मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण की वारदात में प्रयुक्त नीली कार और बाइक पर कुछ संदिग्ध युवक डोहरा रोड के पास खड़े हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने राजिक अंसारी, लारेब, सरताज, दानिश और महिला आरोपी पूजा सिंह को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि किराए पर रहने वाली पूजा सिंह ने ही गिरोह को लालच दिया था कि पीयूष का अपहरण कर अच्छा पैसा वसूला जा सकता है।
पकड़े गए आरोपी राजिक और मुस्तकीम अपनी पत्नी के साथ कार में सवार थे, जबकि सरताज और दानिश बाइक पर बैठे थे। योजना के तहत पीयूष को स्कूल जाते समय उठाना था। मौके पर मौजूद लोगों और भीड़ के कारण आरोपी सफल नहीं हो सके। पुलिस ने राजिक और सरताज से हथियार भी बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपहरण व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार आरोपी मुस्तकीम और उसकी पत्नी की तलाश जारी है। पुलिस टीम को एसएसपी ने सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
