CRIME

सिविल इंजिनियरिंग की फर्जी डिग्री दिलवाने वाला गिरफ्तार

सिविल इंजिनियरिंग की फर्जी डिग्री दिलवाने वाला गिरफ्तार

जयपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए सिविल इंजिनियरिंग की फर्जी डिग्री दिलवाने के मामले में एक आरोपित को जयपुर से गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि एसओजी की टीम ने सिविल इंजिनियरिंग की फर्जी डिग्री दिलवाने वाले सागर दौलतानी को सिन्धी कैम्प जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि एसओजी ने आदित्य यादव को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। जिसने 12वीं के बाद पढ़ाई नहीं की थी, किन्तु कालोरयक्ष यूनिवर्सिटी (वर्तमान में साबरमती विश्वविद्यालय) अहमदाबाद से फर्जी बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री खरीदी थी। आरपीएससी द्वारा आयोजित सहायक अभियंता-सिविल (स्वायत शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 परीक्षा में वह 7वीं रैंक पर चयनित सूची में आया था, जबकि उसने सिविल अभियांत्रिकी की कोई पढ़ाई नहीं की थी। पूछताछ में की गई तो उसने सिविल इंजीनियरिंग की फर्जी डिग्री सागर दौलतानी से खरीदना सामने आया है। इस पर एसओजी ने आरोपित को चिन्हित करते हुए पकडा है। पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है ।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top