
फिरोजाबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जिलाधिकारी रमेश रंजन ने यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर मंगलवार को जनपद के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों तहसील सदर के ग्राम मडुआ तथा टूंडला क्षेत्र के ग्राम रसूलाबाद का भ्रमण किया।
जिला अधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी स्थितियों का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से उन्हें संपूर्ण मदद पहुंचाई जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यहां पर राहत शिविर में संपूर्ण व्यवस्थाएं संपन्न कराने, नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं जैसे भोजन, पानी, कपड़ा और दवा के वितरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नागरिकों को हिदायत दी की कि बाढ़ के पानी में अनावश्यक रूप से न तैरे और न जाएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सीय टीम सदैव सक्रिय रहे। पशुओं के लिए भूसा और चारे की व्यवस्था रहे, आपदा स्थितियों के लिए राशन की टीम को तैयार रहने के लिए कहा।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस दौरान पशुओं को मुहपका और खुरपका बीमारियों की संभावना रहती है, इसलिए सभी पशुओं को टीका लगाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नदी के लिए जो आरक्षित भूमि है, उस पर कदापि घर इत्यादि न बनाएं, अन्यथा की स्थिति में आगे चलकर आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही उन्होंने समस्त ग्रामवासियों को यह आश्वासन दिया कि प्रशासन आपके साथ 24 घंटे है, आप किसी भी स्थिति में परेशान न हो आपकी समस्याओं का हल करने के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है।
अंत में जिलाधिकारी बहुउददेशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति टूण्डली का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने खाद का स्टॉक वितरण रजिस्टर भी देखा और निर्देशित किया कि किसानों को खाद खतौनी के अनुसार ही वितरण की जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी विशु राजा, उप जिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद, उप जिलाधिकारी टूंडला, एक्स ई एन विद्युत फिरोजाबाद और टूंडला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी फिरोजाबाद एवं टूंडला इत्यादि मौजूद रहें।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
