Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल ने उधमपुर का दौरा किया, राष्ट्रीय राजमार्ग बहाली कार्यों का निरीक्षण किया

उधमपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज उधमपुर के थरद गाँव का दौरा किया और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर चल रहे बहाली कार्यों की समीक्षा की।

उपराज्यपाल को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के क्षेत्रीय अधिकारी, जम्मू-कश्मीर आरएस यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग की शीघ्र बहाली के लिए कर्मियों और मशीनरी की तैनाती के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है और जल्द ही एक लेन यातायात के लिए खोल दी जाएगी।

उपराज्यपाल ने प्रभावित परिवारों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना। इससे पहले उपराज्यपाल ने उधमपुर के जाखनी स्थित गुज्जर बकरवाल छात्रावास में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए शिविर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

बलवंत सिंह मनकोटिया, चेनानी से विधायक, पवन कुमार गुप्ता, उधमपुर पश्चिम से विधायक, रमेश कुमार, संभागीय आयुक्त जम्मू, भीम सेन टूटी पुलिस महानिरीक्षक जम्मू, डॉ. सैयद आबिद रशीद शाह सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा; सुश्री सारा रिज़वी, डीआइजी उधमपुर-रियासी रेंज; सुश्री सलोनी राय उपायुक्त उधमपुर, आमोद नागपुरे अशोक, एसएसपी उधमपुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपराज्यपाल के साथ थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top