श्रीनगर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने मंगलवार को कहा कि डोडा विधायक मेहराज मलिक की पीएसए हिरासत के बारे में भ्रामक बयान देने के लिए विधायक वहीद पारा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पारा ने दावा किया था कि विधानसभा ने मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत का समर्थन किया था जिसे अध्यक्ष ने पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया।
इस मुद्दे पर बोलते हुए अध्यक्ष राथर ने कहा कि पारा विधानसभा के नियमों से अनभिज्ञ थे और उन्होंने गलत बातें कही थीं। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रामक बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएँगे। गलत जानकारी फैलाने वालों को कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए।
अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि गिरफ्तारियों को मंजूरी देने या न देने में न तो विधानसभा और न ही उसके सचिवालय की कोई भूमिका है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में केवल अध्यक्ष के पास ही अधिकार होता है। जब भी किसी सदस्य को गिरफ़्तार किया जाता है तो अध्यक्ष का कर्तव्य है कि वह साथी सदस्यों को सूचित करें। यहीं हमारी भूमिका समाप्त हो जाती है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
