HEADLINES

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन विजयी

राज्यसभा सचिव पीसी मोदी प्रेसवार्ता करते हुए

नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी से 152 मत अधिक प्राप्त किए।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संसद भवन परिसर में मतदान और उसके बाद मतगणना हुई। नतीजे की घोषणा करते हुए राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शाम 6 बजे मतगणना शुरू हुई। इस चुनाव में कुल 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 मत मिले। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में कुल 767 सांसदों ने वोट डाला, जिसमें 15 अमान्य पाए गए। जबकि एक सांसद ने अपने पोस्टल बैलेट का प्रयोग किया, लेकिन बाद में उन्होंने उसे वापस ले लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top