
वाराणसी, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 11 सितंबर को आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। मंडल स्तर, महानगर स्तर के कार्यकर्ताओं काे प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए छह स्वागत पॉइंट बनाये गये हैं। इस बार स्वागत पॉइंट से ही कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।
मंगलवार को महानगर अध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि शहर बनारस को सुंदर सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम का हृदय की गहराइयों से स्वागत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी वाराणसी आते हैं तो भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ जाता है। इस बार प्रधानमंत्री कम समय वाराणसी में रहेंगे लेकिन उनकी मौजूदगी एक-एक कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करती है।
– मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम का आगमन
भाजपा कार्यालय को मिली जानकारी के अनुसार 10 सितंबर की शाम को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम काशी आयेंगे। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को वाराणसी आयेंगे। इसी दिन 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मॉरीशस प्रधानमंत्री 11 सितंबर को द्विपक्षीय वार्ता के बाद में वाराणसी में गंगा घाट पर सायंकाल होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। गंगा आरती के बाद मॉरीशस प्रधानमंत्री वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 12 सितंबर की प्रातःकाल मॉरीशस प्रधानमंत्री होटल से निकल कर श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इसके बाद आगे की यात्रा के लिए वह काशी से रवाना होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
