Madhya Pradesh

दमोह : मिशन अस्पताल और गंगा जमुना कार्यवाई पर कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने उठाये प्रश्न

दमोह-मिशन अस्पताल और गंगा जमुना कार्यवाई पर कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने उठाये प्रश्न
दमोह-मिशन अस्पताल और गंगा जमुना कार्यवाई पर कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने उठाये प्रश्न

दमोह, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह में कांग्रेस मीडिया विभाग प्रदेश प्रमुख एवं पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने मिशन अस्पताल, ईसाई मिशनरी एवं गंगा जमुना विद्यालय पर हुई कार्यवाई पर प्रश्न चिन्ह अंकित किये। मंगलवार को पत्रकार वार्ता में उन्होने सरकार, प्रशासन एवं बाल संरक्षण आयोग की कार्य प्रणाली को लेकर हमला बोला उन्होंने कार्यवाई को दुर्भाग्य पूर्ण बताया।

विदित हो कि गत बर्ष यह कार्यवाई दमोह में की गयी थी लगभग एक बर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद अचानक कांग्रेस नेता नायक के द्वारा इन विषयों पर प्रश्न चिंन्ह अंकित करना चर्चा में बन गया है। मुकेश नायक ने आरोप लगाए कि मिशन अस्पताल बेहतर सेवायें लोगों को प्रदान कर रहा था। एक सोची समझी साजिश के तहत उसको बंद किया गया है। अस्पताल बंद होने के बाद डायलिसिस न हो पाने के चलते 30 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान 12 महिलाओं की मौत हो गई थी।

जिला अस्पताल और मिशन अस्पताल में हुई इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? इसके लिये जिम्मदारों पर हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिये। नायक ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत केंद्रीय मंत्री का दर्जा प्राप्त व्यक्ति दमोह आता है और मिशन संस्थाओं की जांच करता है. जब उसे कोई व्यक्ति नहीं मिलता तो वह खुद ही थाने में पहुंचकर उनके विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज कराता है।

उन्होने कहा कि उक्त संस्थाओं के बंद होने से बडी संख्या में लोग बेरोजगार हो गये हैं। हम अब इन सभी के घर घर जाकर संपर्क कर एक बडा जन आंदोलन खडा करने जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top