Madhya Pradesh

बालाघाटः नक्‍सल प्रभावित ग्राम मंडवा में लगा जनसमस्‍या निवारण शिविर, अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्‍या

नक्‍सल प्रभावित ग्राम मंडवा में लगा जनसमस्‍या निवारण शिविर

बालाघाट, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बैहर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र की ग्राम पंचायत लातरी के ग्राम मंडवा में मंगलवार को जनसमस्‍या निवारण शिविर लगाया गया। इस शिविर मे बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, कलेक्‍टर मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, सीआरपीएफ 123 बटालियन के कमांडेंट हजारीलाल, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक आदर्शकांत शुक्‍ला, एसडीएम अर्पित गुप्‍ता, सहायक कलेक्‍टर आकाश अग्रवाल, एसडीओपी करणदीप सिंह व अरविंद कुमार साह ने ग्रामीणो की समस्‍याओं की सुनी और उनका निराकरण किया।

इस शिविर में जनता दरबार की तर्ज पर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीणों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं उपचार के लिए शिविर लगाया गया था। शिविर में ग्रामीणों के आधार कॉर्ड बनाने और समग्र ई-केवायसी की भी व्‍यवस्‍था की गई थी। इस शिविर में ग्राम लातरी, मंडवा, नव्‍ही, डोंगरिया, लहंगाकन्‍हार, पाथरी, जगला के ग्रामीण अपनी समस्‍याओं को लेकर आए थे।

ग्रामीणों ने खुलकर-बेहिचक बतायी अपनी समस्‍या

शिविर में लातरी पंचायत के ग्राम डोंगरिया की सुंदरीबाई शिकायत लेकर आयी थी कि उसे पेंशन योजना का लाभ नही मिल रहा है। ग्राम लहंगाकन्‍हार के सोनटोला की सुभिया धुर्वे शिकायत लेकर आयी थी कि उसे एक बार आहार अनुदान योजना की राशि मिली है, लेकिन पिछले डेढ़ साल से इस योजना की राशि नही मिल रही है। ग्राम मंडवा की बिजनबाई एवं ग्राम लातरी के मक्‍खन सिंह शिकायत लेकर आए थे कि उन्‍हें प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधी योजना की राशि नही मिल रही है। ग्राम लिमोटी की समारीन बाई एवं लहंगाकन्‍हार की सुकरवतीबाई आहार अनुदान योजना की राशि नही मिलने की शिकायत लेकर आयी थी।

ग्राम पाथरी के माड़ी-आमाटोला की झारीबाई गांव के नाले में पुलिया निर्माण की मांग लेकर आयी थी। ग्राम पाथरी के गुदरावाड़ा के ग्रामीण शिकायत लेकर आए थे कि उनके गांव में नलजल योजना आ गई है, लेकिन इससे उन्‍हें पानी नही मिल रहा है। ग्राम लातरी के बीरबल सिंह पेंशन योजना का लाभ नही मिलने की शिकायत लेकर आए थे। ग्राम जगला के ग्रामीण ग्राम के स्‍कूल एवं आंगनवाड़ी में बिजली कनेक्‍शन नही होने की समस्‍या लेकर आए थे। ग्राम लालपुर के ग्रामीण शिकायत लेकर आए थे कि उनके गांव में पेयजल के लिए उपलब्‍ध पानी की गुणवत्‍ता ठीक नही है, इसके कारण ग्रामीणो का स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो रहा है। ग्राम नव्‍ही की रामकली बाई उचित मूल्‍य दूकान से राशन नही मिलने की शिकायत लेकर आयी थी।

जनपद सीईओ का 10 दिन का वेतन काटने एवं 02 कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही के निर्देश

कलेक्‍टर मीना ने ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुनने के बाद मौके पर ही अधिकारियों को उनका त्‍वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा आहार अनुदान, पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधी की राशि नही मिलने संबंधी की गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्‍टर श्री मीना ने जनपद सीईओ, तहसीलदार, पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव को सख्‍त निर्देश दिये कि 02 दिनों के भीतर सभी पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इसके लिए यदि कोई दस्‍तावेज आवश्‍यक हो या कोई प्रक्रिया बाकी हो तो उसे शिविर लगाकर पूर्ण करें। उन्‍होंने अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण जनपद सीईओ बैहर का 10 दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधी योजना का लाभ दिलाने में लापरवाही पाए जाने पर बैहर एसडीएम को लातरी के पटवारी लक्ष्‍मण महोबिया के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आहार अनुदान योजना का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में लापरवाही पाए जाने पर पंचायत सचिव देवेंद्र सिंह के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

आत्‍मसमर्पण करने वाले नक्‍सलियों के पुनर्वास में प्रशासन करेगा मदद

पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सलियों की विचारधारा खोखली और विकास की विरोधी है। वे आपके क्षेत्र का विकास नहीं होने देंगें। नक्सलियों को किसी भी तरह की मदद नहीं करें। नक्सलियों की मदद करने वालों पर पुलिस कार्यवाही करेगी। जो नक्सलियों की मदद नहीं करता है उसे पुलिस कुछ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति बनाई है। नक्सली जब भी गांव में आयें तो उनसे आत्म समर्पण करने के लिए कहें, पुलिस एवं प्रशासन उनके पुनर्वास में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि केवल नक्सल प्रभावित ग्रामों के युवाओं की विशेष सहयोगी दस्ते में भर्ती की जा रही है।

पात्र लोगों को मिलेगा वन अधिकार पट्टा

कलेक्‍टर मीना ने लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि शिविर में ग्रामीणों द्वारा जिन स्‍थानों पर पेयजल एवं नलजल योजना में समस्‍या बतायी गई है, उसका परीक्षण कर शीघ्र निराकरण करें। उन्‍होंने शिविर में वन अधिकार पट्टा के लिए आवेदन करने वाले ग्रामीणों से कहा कि पूर्व में जिनके द्वारा आवेदन किये गए है, उन्‍हे ऑनलाइन कर दिया गया है। ग्राम सभा एवं खंड स्‍तरीय समिति से अनुमोदन के पश्‍चात जिला स्‍तरीय समिति द्वारा पात्र लोगो को वन अधिकार पट्टा स्‍वीकृत कर दिया जाएगा। शिविर में कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन लोगो द्वारा राशन नही मिलने की शिकायत की गई है उनकी पात्रता पर्ची शीघ्र दिलवाए।

शिविर में 240 मरीजों का किया गया उपचार

मंडवा में आयोजित शिविर में ग्रामीणों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं उपचार की व्‍यवस्‍था की गई थी। इस शिविर में 240 मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया, जिसमें 31 मरीज बुखार से पीडि़त पाए गए, 03 मरीज मलेरिया से ग्रसित पाए गए। सिकल सेल के 02 एवं टीबी के 03 मरीज पाये गए। नेत्र रोगियों की जांच में मोतियाबिंद के 12 मरीज पाए गए। सीबीसी टेस्‍ट के लिए 08 मरीजों के सेम्‍पल लिए गए। शिविर में जांच के उपरांत मरीजों को नि:शुल्‍क दवाऍ भी वितरीत की गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top