
चित्तौड़गढ़, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में एक पिता पर रिश्तों को कलंकित करने का आरोप लगा है। एक महिला ने अपने पति पर तीन माह की मासूम बालिका से गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि मासूम को उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे कर्रवाई गी।
पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाने में एक महिला ने प्रकरण दर्ज करवाया है। इसमें उसने अपने पति पर ही तीन माह की पुत्री के साथ कथित रूप से गलत हरकत करने का आरोप लगाया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपित पिता को भी हिरासत में ले लिया है। मासूम बालिका की उम्र केवल तीन माह बताई जा रही है। बालिका का चित्तौड़गढ़ में उपचार करवाया गया। बाद में उसे उदयपुर रैफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। बालिका को मंगलवार शाम तक छुट्टी नहीं दी। इस मामले में अनुसंधान चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी को सौंपा है। पुलिस उप अधीक्षक ने विनय चौधरी ने बताया कि एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ रिपोर्ट दी है, जिस पर पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। बालिका का मेडिकल करवाया गया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
एफएसएल टीम पहुंची मकान पर, जुटाए साक्ष्य इधर, यह भी जानकारी मिली है कि जिस मकान पर बालिका के साथ गलत हरकत हुई उस मकान पर पुलिस की एफएसएल टीम के साथ पहुंची है। यहां एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला भी मौके पर पहुंचे और मुआयना कर मामले की जानकारी ली है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
