

– विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति विश्नोई की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय बैठक सम्पन्न
उज्जैन, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति द्वारा मंगलवार को उज्जैन प्रवास के दौरान जिला पंचायत सभाग्रह में नगरीय विकास एवं आवास, उज्जैन स्मार्ट सिटी, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास निगम, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, उर्जा विभाग आदि विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति अजय विश्नोई ने की। बैठक में सभापति विश्नोई ने औघोगिकरण संबंधित जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए कि स्थानीय उघोगों की जरूरत के अनुसार संभाग के जिलों में कौशल विकास कार्यक्रम आईटीआई और अन्य कौशल विकास संस्थानों द्वारा संचालित किये जाएं, जिससे स्थानीय नागरिकों को औघोगिकरण का सम्पूर्ण लाभ और रोजगार प्राप्त हो।
बैठक में विधानसभा की प्राक्कलन समिति सदस्य आशीष गोविंद शर्मा, डॉ. चिंतामणि मालवीय, सोहनलाल वाल्मीक, दिनेश जैन बोस, देवेन्द्र रामनारायण सखबार, उज्जैन के स्थानीय पदाधिकारी अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, उज्जैन संभाग के प्रभारी आयुक्त रत्नाकर झा, जिला उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह एवं संभाग के अन्य जिलों के जिला कलेक्टर, जिला पंचायतों के सीईओ तथा विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।
बैठक में में उर्जा विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि विगत दस वर्षों में उघोगों द्वारा उर्जा की खपत लगभग दोगुनी हुई है, इससे ज्ञात होता है कि औद्योगिकरण तीव्र गति से हुआ है। बैठक में सदस्यों द्वारा जिला मुख्यालय से दुरस्थ क्षेत्रों में जले हुए विघुत ट्रांसफार्मर्स को कम से कम समय में बदलने के निर्देश दिये। रबी सीजन के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में विघुत ट्रांसफार्मर्स विघुत खपत के अनुसार लगाने और पुराने विघुत तारों को बदलने के कार्य में केवल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। ऊर्जा विभाग को सोलर पम्प वितरण और पीएम सूर्य हर घर बिजली योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में समिति सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संभाग में किये जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जताई। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत संभाग में लगभग 94प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शहरी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राजस्व अधिकरियों से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिये गए।
समिति सदस्यों ने बैठक में उज्जैन संभाग में प्रगतिरत कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे कार्य अधिक समय तक लंबित ना रहे। निर्माण कार्यो की उच्च गुणवत्ता और मापदण्ड अनुसार करने के निर्देश भी दिये। विकास कार्य योजनाबद्ध तरीके से किये जाये। जिन जिलों में विकास कार्यों की गति धीमी है. उनमें तेजी लाई जाए। जहां पर कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां जनप्रतिनिधीयों, अधिकारियों और नागरीकों के साथ संयुक्त बैठक कर पूर्ण कार्य की समीक्षा कर स्थानांतरित किये जाए।
बैठक में प्राक्कलन समिति के सभापति विश्नोई ने सर्वप्रथम नगरीय विकास एवं आवास, उज्जैन स्मार्ट सिटी, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास निगम, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, उर्जा विभाग आदि विभागों की पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को बेहतर आपसी समन्वय कर विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के आवश्यक निर्देश दियें। निर्माण कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के संधारण का कार्य तीव्र गति से किया जाये। समिति के सदस्यों ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले में समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी नवाचार भी करते रहे।
समिति ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्य वीर भारत संग्रहालय का निरीक्षण किया
मध्य प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने मंगलवार को उज्जैन प्रवास के दौरान दोपहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्य वीर भारत संग्रहालय का निरीक्षण कर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान समिति सदस्यों द्वारा वीर भारत संग्रहालय संबंधित वीडियो भी देखा।
(Udaipur Kiran) तोमर
