
एटा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में एटा जनपद के एक गांव में मंगलवार को पुराने मकान की एक दीवार जिस पर टीन शेड पड़ा हुआ था,भरभरा कर गिर गई। हादसे में टीन शेड के नीचे लेटे हुए वृद्ध दंपति की मौत हो गई और उनके तीन नाती गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना केातवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम न्यौराई निवासी अमर सिंह (65) गांव में अपने पुराने मकान की दीवार पर पड़े टीन-शेड के नीचे पत्नी सरस्वती (60) एवं नाती कार्तिक, कृष्णा (05) सुरेन्द्र (04) के साथ लेटे हुये थे, अचानक भरभरा कर दीवार गिरने से सभी लोग मलबे में दब गये। दीवार गिरने की तेज आवाज होने पर अन्य परिजनों और पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर दबे हुए पांचों लोगों को बाहर निकाल इलाज हेतु जिला अस्पताल एटा लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान अमर सिंह एवं सरस्वती की मृत्यु हो गयी एवं गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों कार्तिक,कृष्णा एवं सुरेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर आगरा रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस एवं जिला प्रशाासनिक अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। दोनों मृतकों के शवों को विधिक कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया।
तहसीलदार सदर नीरज कुमार ने बताया कि गांव में लगातार वर्षा होने के कारण पुराने मकान की दीवार में सीलन की वजह से यह हादसा होना प्रतीत होता है। पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं, आर्थिक मदद की कार्रवाई प्रचलित है। गांव में एक साथ दो लोगों की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। घायल छोटे बच्चों के जल्दी ठीक होने की ईश्वर से कामना की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
