Uttar Pradesh

आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा संगठन में बनी रणनीति

आगामी कार्यक्रमों व चुनावों को लेकर चर्चा करते भाजपा पदाधिकारी

फतेहपुर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को आगामी कार्यक्रम व अभियानों को लेकर भाजपा संगठन में रणनीति बनाई गई। क्षेत्रीय महामंत्री द्वारा आगामी पंचायत चुनावों, सेवा पखवाड़ा व स्नातक चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के बीच जानकारी साझा की गई।

जेल रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू द्वारा पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत चुनावों को लेकर कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिले की प्रभारी रंजना उपाध्याय द्वारा बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयन्ती के मध्य संगठन द्वारा बीते कई वर्षों से सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, जिसमें युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर योगदान करते हुए जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करना है।

जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान में ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों को उपकरण वितरण, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती व 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान व खादी की खरीददारी सहित विभिन्न कार्यक्रमों को पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूर्ण करना है।

कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, विकास गुप्ता, जयकुमार सिंह जैकी, महामंत्री पुष्पराज पटेल, महामंत्री उदय लोधी, महामंत्री नीरज सिंह, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्याय अर्चना त्रिपाठी, अपर्णा सिंह गौतम, रवीन्द्रपाल सिंह, बैजनाथ वर्मा, रेखा मिश्रा, कमलेश योगी, मोना शुक्ला, सुशीला मौर्या, प्रवीण कुमार सिंह, विक्रम सिंह चंदेल, अभिषेक शुक्ला, अभिजीत भारती, अमित शिवहरे, विजय प्रताप सिंह, जसवन्त गिहार, शैलेन्द्र शरण श्रीवास्तव, अतुल त्रिवेदी, स्वरुप राज सिंह जूली, विनोद गौतम, दीपक द्विवेदी, सिद्धार्थ दीक्षित, राजूपाल विलंदा, अविनीश मौर्या सहित समस्त मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top