Madhya Pradesh

सेवा भारती का सुपोषण सप्ताह हुआ शुरू, पोषण आहार के बारे में दी गई जानकारी

शिवपुरी के माधव चौक स्थित छात्रावास से सेवा भारती संस्था का सुपोषण सप्ताह का शुभारंभ

शिवपुरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी में सेवा भारती संस्था द्वारा मध्य भारत प्रांत में चलाए जा रहे सुपोषण सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार को स्‍थानीय माधव चौक स्कूल में स्थित बालिका छात्रावास पर किया गया।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज से आई डॉ मिनी साहू एवं डॉ उमा जीवटाणी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि एक स्वस्थ व पोषित व्यक्ति तब माना जाता है जब उसका शरीर पूर्ण रूप से विकसित हुआ हो, आयु के अनुसार उसकी उचित लंबाई व उसका भार हो, स्वच्छ साफ कांतिमान त्वचा व नेत्र हो, शरीर जो मोटापे से ग्रस्त ना हो, उसे पर्याप्त भूख लगती हो, उसका पाचन तंत्र उचित प्रकार से कार्य करता हो, उसे समय पर गहरी नींद आती हो और अपशिष्ट पदार्थ का उत्सर्जन वह आसानी से करता हो, शरीर आसानी से गति करता हो, उसके सभी अंग व ज्ञानेंद्रियां भली प्रकार कार्य करती हैं। उन्होंने आगे बताया कि नाड़ी का रक्तचाप उसकी आयु व लिंग के अनुरूप सामान्य हो, उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सशक्त हो तथा व्यक्ति का शरीर उत्साहित व कार्य करने की क्षमता रखता हो।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा दी गई स्वच्छता किट का भी वितरण भी छात्राओं को निधि अरोरा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह महिला मंडल की सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top