CRIME

नालंदा जिले में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या

नालंदा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले में चिकसौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदर बिगहा गांव में मंगलवार को बड़े भाई व भतीजे ने मिलकर लाठी-डंडा से पीट-पीटकर एक अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया। मामला भूमि-विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक स्व. राजेंद्र प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र बिंदा प्रसाद हैं।

घटना का आरोप बड़े भाई बिंदेश्वरी यादव और उनके पुत्र मित्ररंजन कुमार पर लगा है। मृतक के पुत्र रंजीत कुमार ने दोनों को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।परिवार ने बताया कि जमीन सर्वे का शिविर गांव में लगा था। बिंदा यादव की गांव में सात बीघा पुश्तैनी जमीन थी। सर्वे में बिंदा यादव को पता चला कि उनकी 1 एकड़ 48 डिसिमिल रकबा की जमीन का रसीद बड़ा भाई विंदेश्वरी यादव अपने पुत्र मित्ररंजन के नाम पर कटा लिया है।

इस बाबत बिंदा यादव बड़े भाई पूछने गए। तब दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद बड़े भाई व भतीजा ने लाठी-डंडा से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।चिकसौरा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि भूमि-विवाद में हुई मारपीट में जख्मी अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने चाचा व चचेरे भाई को आरोपित कर केस कराया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top