HEADLINES

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बाबा रामदेव मामले में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान एलोपैथिक दवाईयों के खिलाफ बाबा रामदेव के बयान के संबंध में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। मंगलवार काे छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच को बताया कि बाबा रामदेव के खिलाफ दर्ज शिकायतें प्रायोजित लगती हैं। मामले की अगली सुनवाई दिसंबर में होगी।

सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव के वकील सिद्धार्थ दवे ने कहा कि इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने तो अपना जवाब दाखिल कर दिया है, लेकिन बिहार सरकार ने अभी जवाब दाखिल नहीं किया है। बाबा रामदेव ने देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्ज एफआईआर को एक साथ क्लब करने की मांग की है। इसके साथ ही बाबा रामदेव ने आईएमए की पटना और रायपुर ब्रांच की ओर से दर्ज एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है। रायपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 504 के तहत केस दर्ज किया गया है।

आईएमए ने अपनी शिकायत में कहा है कि रामदेव ने गलत जानकारी फैलाई है। आईएमए का आरोप है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बाबा रामदेव ने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के प्रति आम लोगों के मन में भ्रम पैदा किया है और अविश्वास बढ़ाया है। इससे डॉक्टरों की भावनाएं आहत हुईं।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी

Most Popular

To Top