RAJASTHAN

कर्नाटक के दल ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का अवलोकन

िनगम

जयपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । कर्नाटक राज्य के टाऊन पंचायत बेलूर की इंजीनियरिंग विंग ने मंगलवार को लंगडिय़ावास स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का अवलोकन किया। इस दौरान प्रतिनिधि दल ने प्लांट की सारी प्रक्रिया को जाना। हेरिटेज निगम प्रोजेक्ट अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में प्रतिदिन एक हजार टन कचरे को री ड्यूज कर 12 मेगावाट बिजली बनाई जा रही है। इसमें डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के तहत नगर निगम हूपर के माध्यम से कचरे को प्लांट तक पहुंचाया जाता है। जहां प्रक्रिया के तहत कचरे को रि ड्यूज कर ऊर्जा में परिवर्तित किया जा रहा है। इस प्लांट को जिंदल पावर कंपनी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बेल्लूर से आए दल में 17 अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान हेरिटेज निगम महापौर के विशेषाधिकारी सुनील कुमार यादव ने निरीक्षण कर कर्नाटक से आए प्रतिनिधि दल को प्लांट के संबंध में जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top