Madhya Pradesh

राजगढ़ःशासन-प्रशासन के सहयोग से दिव्यांग जीवनसिंह के घर में छाई खुशी

दिव्यांग जीवनसिंह के घर में छाई खुशी

राजगढ़, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । हम दिव्यांग किसी से कम नहीं, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सारंगपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सिमरोल निवासी दिव्यांगजन जीवनसिंह पुत्र किशोरसिंह ने यह साबित कर दिखाया। यदि हौसले बुलंद हो तो कठिन से कठिन परिस्थितियों में सफलता हासिल की जा सकती है।

दिव्यांग जीवनसिंह का कहना है कि वह बचपन से ही शारीरिक रुप से दिव्यांग है, लेकिन उन्होंने कभी स्वयं को कमजोर नही माना। पारिवारिक स्थितियां सुदृढ़ नही थी फिर भी उन्होंने अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजन स्वावलंबन सहायता योजना के तहत जीवनसिंह को 17 हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह आर्थिक सहायता राशि मिलने से उनके जीवन की दिशा ही बदल गई। जीवनसिंह ने इस राशि से गांव में एक किराना दुकान प्रारंभ की, मेहनत और उनकी इमानदारी ने ग्राहकों का विश्वास जीत लिया, अब वह न केवल स्वयं का खर्चा उठा रहे है, बल्कि परिवार का भरण-पोषण कर गरिमा और आत्मसम्मान के साथ रह रहे है।

दिव्यांग जीवनसिंह कहते है कि पहले उन्हें लगता था कि दिव्यांग होने के कारण वह दूसरों पर निर्भर रहेंगे, लेकिन शासन-प्रशासन की मदद और परिवार के सहयोग से आज अपने पैरों पर खड़ा हूं। उनकी यह सफलता जिले के दिव्यांगजनों के लिए एक मिसाल है, यदि अवसर और सहयोग मिले तो दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा में आकर आत्मनिर्भर बन सकते है। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि ऐसे पात्र लाभार्थियों तक योजनओं का समय पर लाभ पहुंचे ताकि वह आत्मसम्मान पूर्वक जीवनयापन कर सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top