
शिमला, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज का दिन हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव का दिन है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश की भयानक आपदा के बीच प्रभावितों का दुख साझा करने और उनके जख्मों पर मरहम लगाने के लिए स्वयं हिमाचल पहुंचे।
डॉ. बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने चंबा व अन्य प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और कांगड़ा में आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कुछ परिवार मंडी, कुल्लू, सैंज और चंबा से आए थे। उनकी वेदना सुनते समय प्रधानमंत्री की आंखें भी नम हो गईं। उन्होंने कहा कि यह आपदा केवल प्रदेश की नहीं, बल्कि केंद्र और प्रदेश की साझा जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने आपदा से हुए नुकसान का विस्तार से ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, हिमाचल मेरा दूसरा घर है, मैं इस प्रदेश का ऋणी हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी।
डॉ. बिंदल ने बताया कि बैठक में भूमि, वन कानून, तकनीकी मुद्दे, राष्ट्रीय राजमार्ग, टनल निर्माण जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्वेक्षण टीमें पहले भी आई हैं और आगे भी आएंगी, और जहां जो भी ज़रूरत होगी, मदद दी जाएगी।
प्रधानमंत्री की ओर से फौरी राहत के तौर पर 1500 (पंद्रह सौ ) करोड़ रुपये की घोषणा को ऐतिहासिक करार देते हुए डॉ. बिंदल ने उनका और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह संभव हुआ है गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की हिमाचल के लिए लगातार पैरवी के चलते।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
