Chhattisgarh

जांजगीर : पीएम आवास योजना की सौगात से कोमल को मिली नई पहचान, मुस्कान और सम्मान

जांजगीर : पीएम आवास योजना की सौगात से कोमल को मिली नई पहचान, मुस्कान और सम्मान

कच्चे घर से पक्के आशियाने तक, गरीब परिवार को मिला सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन

कोरबा/जांजगीर-चांपा 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत पहरिया निवासी कोमल प्रसाद तिवारी का वर्षों पुराना सपना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से आखिरकार पूरा हो गया। पुजारी के रूप में आजीविका चलाने वाले तिवारी पहले मिट्टी के कच्चे घर में अपने परिवार सहित रहते थे। आर्थिक तंगी के कारण पक्का घर बनाना उनके लिए संभव नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने उनके जीवन को नई दिशा दी।

वर्ष 2024-25 में इस योजना के अंतर्गत एक लाख 20 हजार रुपये की स्वीकृत राशि मिलने से तिवारी ने अपने सपनों का पक्का घर बनाया और महात्मा गांधी नरेगा से मजदूरी मिली। आज उनका परिवार सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रहा है।

तिवारी भावुक होकर बताते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना मेरे जीवन का सबसे बड़ा वरदान है। अब हमें न बारिश की चिंता है, न ही किसी असुरक्षा का डर। हमें एक ऐसा घर मिला है, जो हमारी खुशियों का आधार बन गया है। इसके लिए मैं शासन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने न केवल कोमल प्रसाद तिवारी का जीवन बदला है, बल्कि जिले के हजारों जरूरतमंद परिवारों के सपनों को भी पंख दिए हैं। जहां कभी ग्रामीण कच्चे मकानों में कठिन परिस्थितियों का सामना करते थे, वहीं अब पक्के घर मिलने से उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ और गरिमामय जीवन का अवसर मिल रहा है। यह योजना ग्रामीण विकास और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top