
मंगलदै (असम), 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज मंगलदै का दौरा किया और आगामी 14 सितम्बर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल सभा की तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री इस सभा में जनता को संबोधित करेंगे और तीन महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें प्रस्तावित मंगलदै मेडिकल कॉलेज, ब्रह्मपुत्र पर बनने वाला कुरुवा-नारेंगी पुल तथा गुवाहाटी रिंग रोड शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, इस जनसभा में लगभग डेढ़ लाख लोगों की उपस्थिति रहने की संभावना है। मुख्यमंत्री सरमा ने मौके पर तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक बिनंद सैकिया को कांग्रेस में शामिल होने पर शुभकामनाएं दीं। हालांकि, जब उनसे 10 सितम्बर को गौरव गोगोई के खिलाफ किए जाने वाले‘बड़े खुलासे’ संबंधी बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
