Sports

पैरा टेबल टेनिस नेशनल रैंकिंग चैपियनशिप में मुरादाबाद के कुणाल अरोड़ा ने जीता रजत पदक

पैरा टेबल टेनिस नेशनल रैंकिंग चैपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद विक्ट्री का चिह्न दिखाते कुणाल अरोड़ा।

इस जीत के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाएंगे कुणाल अरोड़ा

मुरादाबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी कुणाल अरोड़ा ने अपनी उपलब्धियों में एक और इजाफा किया है। पैरा टेबल टेनिस नेशनल रैंकिंग चैपियनशिप में उन्होंने मंगलवार को रजत पदक जीता है। इंदौर के अभय प्रशाल स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित प्रतियोगिता में यह खिताब जीतने के बाद वह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाएंगे।

कुणाल ने केटेगरी-8 में खेलते हुए सिंगल के ग्रुप राउंड में सबसे पहले आदेश त्यागी (दिल्ली) को 3-1 से हराया। ग्रुप राउंड के दूसरे मैच में पंकज वेद पाठक (महाराष्ट्र) को 3-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में इंद्र कुमार दीक्षित (गुजरात) को भी 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। मुकावले में नमन छाबड़ा (चंडीगढ़) को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराया और फाइनल में स्थान पक्का किया।

आज कुणाल का फाइनल मुकाबला डॉ. अजय जीवी (कर्नाटक) के साथ हुआ। वे पहला सेट जीतने के बाद बाकी के तीन सेट में बेहद नजदीकी स्कोर से हार गए। गौरव कुणाल रजत पदक जीतने के बाद भी वे अपनी केटेगरी में इंडिया में नंबर एक खिलाड़ी बनने का गाैरव हासिल किया। इससे पहले भी कुणाल कई बार नेशनल चौंपियनशिप में फाइनल जीतकर नंबर एक पर रह चुके हैं। कुणाल अरोड़ा के पिता व सीनियर टेनिस खिलाड़ी यशपाल अरोड़ा ने बताया कि उनका बेटा अब तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 31 पदक जीत चुका है। इस बार भी कुणाल ने जीत का श्रेय माता-पिता व कोच को दिया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top