HEADLINES

व्यापमं घोटाले का फरार आरोपित गिरफ्तार

सीबीआई

नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने व्यापमं घोटाले के एक फरार आरोपित शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मध्य प्रदेश से संबंधित इस प्रकरण में शैलेंद्र पर पीसीआरटी-2013 परीक्षा में एक उम्मीदवार के स्थान पर परीक्षा देने का आरोप है।

सीबीआई ने इस मामले को 15 सितंबर 2013 को दर्ज किया था। इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने शैलेंद्र को गिरफ्तार किया था, लेकिन जून 2017 में सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के बाद वह पेश नहीं हुआ और फरार हो गया। जुलाई 2018 में उसे औपचारिक रूप से भगोड़ा घोषित किया गया था। कई कोशिशों के बावजूद वह लंबे समय तक पकड़ में नहीं आया। हाल ही में, सीबीआई ने तकनीकी जानकारी के आधार पर महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए, जिससे शैलेंद्र की पहचान और उत्तराखंड के हरिद्वार में ठिकाने का पता चला। सीबीआई टीम ने तुरंत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे जल्द ही सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।

———-

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top