
हरिद्वार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।उत्तराखंड में राजनीति और सामाजिक सरगर्मियों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दरगाह पिरान कलियर शरीफ के उर्स के मौके पर अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए चादर चढ़ाने हेतु भेजी। उनके प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष और राजपूत बिरादरी के अध्यक्ष राव अफाक अली ने दरगाह हज़रत साबिर पाक की चौखट पर पेश की। इस मौके पर हरीश रावत के ओएसडी सैयद कासिम सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
चादर पोशी के दौरान दुआओं में मुल्क की तरक्की, भाईचारे और अमन-सुकून के साथ-साथ इस बार उत्तराखंड में आई आपदा से राहत और लोगों की सलामती की भी विशेष अरदास की गई।
दरगाह पिरान कलियर शरीफ में हर साल लाखों लोग अलग-अलग धर्म और समुदाय से यहां आते हैं। राव अफाक ने चादर चढ़ाने के बाद कहा कि यह चादर केवल एक रस्म नहीं, बल्कि हरीश रावत का संदेश है कि इंसानियत सबसे बड़ा मज़हब है।
आज जब समाज में नफ़रत के बीज बोए जा रहे हैं, तो साबिर पाक की दरगाह हमें याद दिलाती है कि मोहब्बत और भाईचारा ही मुल्क की असली ताक़त है। साथ ही उत्तराखंड की आपदा से जूझ रहे लोग सुरक्षित रहें, यही हमारी दुआ है।
इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने जायरीन से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना। पूरा माहौल भाईचारे, दुआओं और मोहब्बत से सराबोर नज़र आया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
