Haryana

पानीपत:प्रेम प्रसंग में नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर दी जान

सिविल अस्पताल में शव लेने पहुंचे परिजन

पानीपत, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत के सेक्टर-25 पार्ट टू में एक नाबालिग लड़की ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में पहुंची मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से नेपाल के रहने वाले हैं ओर अब सेक्टर-25 पार्ट टू में इंडो फॉर्म के पास रहते है। मृतका 17 वर्षीय कृष्णा जो कोठी में काम करती थी। सोमवार को बाकि सब काम करने के लिए बहन चले गए लेकिन कृष्णा कमरे पर ही मौजूद रही। बहन के जाने के बाद उसने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पड़ोसियों को भनक लगने पर उन्होंने कृष्णा की बहन को सूचित किया। पड़ोसियों और बहन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पहुंचकर फंदे से कृष्णा के शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए शव सिविल अस्पताल भिजवाया। मृतका की सहेली ने बताया कि कृष्णा की एक युवक साहिल के साथ दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद दोनों में बातचीत होती थी। जिसके कुछ समय के पश्चात साहिल काम के सिलसिले में गोवा चला गया और उसने कृष्णा से बात करना भी बंद कर दिया। इससे तनाव में आकर कृष्णा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों एवं पड़ोसियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top