Chhattisgarh

कोरबा : कैफे के किचन में आलू के बीच छिपा बैठा था जहरीला करैत, रेस्क्यू कर निकाला गया

कैफे के किचन में आलू के बीच छिपा बैठा था जहरीला करैत

कोरबा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के दादर खुर्द स्थित करवा कैफे के किचन में आलू के बीच आज एक घोड़ा करैत सांप छिपा मिला। कैफे के कर्मचारियों ने जैसे ही सांप को देखा, डर के कांप उठे जिसके बाद तुरंत इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया, जिसके फौरन बाद जितेंद्र सारथी ने अपने रेस्क्यू टीम के सदस्य राजू बर्मन को रेस्क्यू के लिए भेजा फिर समय पर पहुँचकर जहरीले करैत सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

जितेंद्र सारथी ने जिलेवासियों से अपील की कि किसी भी प्रकार के सांप को देखकर घबराएँ नहीं। उन्होंने कहा कि साँपों को नुकसान पहुँचाना या मारना उचित नहीं है। ऐसे समय में प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम से संपर्क करें, ताकि इंसान और सांप दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि सांप पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं, और उनका संरक्षण करना आवश्यक है।

यह घटना जागरूकता फैलाने का एक उदाहरण है और जिले के लोगों को सुरक्षित व पर्यावरण हितैषी व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करती है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top