
नालंदा,बिहारशरीफ 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नालंदा के जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में बढी हुई दर से माह अगस्त का आज मंगलवार को मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को डीबीटी के माध्यम से राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर भवन बिहार शरीफ में आयोजित किया गया।
नालन्दा जिला अंतर्गत माह अगस्त- 2025 के पेंशन भुगतान हेतु पेंशनधारियों की संख्या एवं राशि में सर्वप्रथम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना अंतर्गत 113902 पेंशनधारियों के बीच 125299600 रुपए अंतरित किए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत 188289 पेंशनधारियों के बीच 211860700 रुपए अंतरित किए गए । साथ हीं साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अंतर्गत 15326 लाभार्थियों के बीच 16931400 रुपए अंतरित किए गए हैं।
लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 36920 लाभार्थियों के बीच 40854400 रुपए अंतरित किए गए । वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना अंतर्गत 5612 लाभार्थियों के बीच 6173200 अंतरित किए गए हैं।बिहार नि :शक्ता पेंशन योजना अंतर्गत 29019 लाभार्थियों के बीच 32135600 रूपए अंतरित किए गए हैं।इसी तरह जिले भर में कुल 389068 विभिन्न पेंशनधारियों के बीच 433254900 रुपए अंतरित किए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
