RAJASTHAN

जेडीए के चार नए रीजनल कार्यालयों के लिए आंवटित की जमीन

जेडीए

जयपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जयपुर विकास आयुक्त देबाशीष पृष्टि की अध्यक्षता मेें भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 214वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में बजट घोषणा वित्तिय वर्ष 2023-2024 के अनुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय आमेर जयपुर को भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जेडीए के चार रीजनल कार्यालयों के लिए ग्राम बडी का खेडा तहसील सांगानेर, ग्राम काठावाला चाकसू, हाथोज करधनी विस्तार योजना एवं ग्राम अचरोल तहसील आमेर में भूमि आरक्षित किए जाने का निर्णय लिया गया। राजकीय उप जिला चिकित्सालय जमवारामगढ को नवीन भवन निर्माण के लिए जेडीए की अनुमोदित योजना जमवारामगढ फार्म हाउस योजना में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। राजकीय महाविद्यालय कानोता को स्थाई भवन निर्माण के लिए जेडीए की आवासीय योजना पीताम्बरा के सी ब्लॉक में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। पुलिस चौकी बेगस थाना बगरू में प्रशासनिक भवन निर्माण करने के लिए भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत चतुर्थ जेडीए को जेडीए की नॉलेज सिटी साउथ चित्तौड़ा में विद्युत सब स्टेशन के लिए भूमि आवंटन आरक्षित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शौर्य चक्र, कीर्ति चक्रधारी, अर्जुन अवार्डी सहित अन्य पदक विजेताओं को जेडीए की गोविंद विहार योजना में भूखंड आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top