
जयपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा मंगलवार को 17 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। जोन-10 ग्राम सुमेल मालपुरा डूंगर में करीब एक सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-10 में स्थित ग्राम सुमेल मालपुरा डूंगर में करीब 1 बीघा सरकारी भूमि के खसरा नंबर 21 पर बनाई गई सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल, टीनशेडनुमा कोठरी, लोहे का गेट लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-02 में स्थित ग्राम आखेड़ा डूंगर में करीब 17 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल सड़के, मकान के ढांचे, टीनशेडनुमा कोठरी, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल, लोहे का गेट लगाकर व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-9 में स्थित ग्राम खोखावास सांगानेर तिरूपति बालाजी नगर में प्लॉट नंबर 553 में टीनशेडनुमा कोठरी के अवैध निर्माण को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
