RAJASTHAN

मध्य रेलवे पर तकनीकी कार्य से चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित

jodhpur

जोधपुर, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य रेलवे द्वारा कल्याण-लोनावाला रेलखंड पर तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण जोधपुर की चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कर्जत रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिए से जोधपुर-हडपसर, बीकानेर-यशवंतपुर-बीकानेर और पुणे-भगत की कोठी ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित होगा। जिसके तहत ट्रेन 20495 जोधपुर-हडपसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को जोधपुर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग उधना-जलगांव-मनमाड-दौंड कार्ड लाइन होकर संचालित होगी। उपरोक्त ब्लॉक के कारण ट्रेन 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस जो तीस सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह मध्य रेलवे पर 1 घंटे व ट्रेन 16587 यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस जो 12 अक्टूबर को यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी वह लोनावाला स्टेशन पर 2 घंटे 35 मिनट रेगुलेट रहेगी। ब्लॉक की वजह से ट्रेन 11090 पुणे-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 12 अक्टूबर को पुणे से रवाना होगी वह कर्जत स्टेशन पर ठहराव नही करेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top